Shanaya Kapoor Photos: ब्लू शिमरी साड़ी में छा गईं शनाया कपूर, डायमंड इयरिंग्स के साथ रखा मिनिमल लुक
ABP Live | 17 Mar 2023 10:27 AM (IST)
1
श्वेता बच्चन के बर्थडे बैश में शनाया कपूर ब्लू शिमरी साड़ी में कहर ढाती नजर आई थीं. इस साड़ी में एक्ट्रेस ने टोंड फिगर को खुलकर फ्लॉन्ट किया.
2
ब्लू सीक्वेंस साड़ी के साथ शनाया कपूर ने हैवी ज्वेलरी कैरी करने की बजाए कानों में केवल डायमंड इयरिंग्स पहने हुए थे.
3
ग्लैम आई लुक और ग्लॉसी लिप्स के साथ उन्होंने मेकअप भी काफी मिनिमल रखा था.
4
मीडिया के कैमरा में पोज देते हुए शनाया कपूर ने बच्चन हाउस में एंट्री मारी थी.
5
शनाया कपूर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं. एक्ट्रेस जल्द ही बेधड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
6
बेधड़क में शनाया कपूर निमृत नाम की लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ गुरफतेह पीरजादा और लक्ष्य लालवानी भी नजर आने वाले हैं.