Sushmita Sen ने मिस यूनिवर्स जीत के 29 साल पूरे होने का मनाया जश्न, बेटियों संग काटा केक
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किए 29 साल पूरे हो गए हैं. सुष्मिता सेन साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला थीं.
इस मौके को सुष्मिता की बेटियों रेनी सेन और अलीशा सेन ने एक रेस्टोरेंट में सेलिब्रेट किया. सुष्मिता ने अपनी बेटियों के साथ केक काटा और अपने इस पल को यादगार बनाया.
सुष्मिता के मिस यूनिवर्स बनने के 29 साल पूरे होने पर उनकी बेटियों ने बेहद खूबसूरत केक बनवाया था. केक पर लिखा था, '29 साल मुबारक हो मिस यूनिवर्स.'
इस दौरान सुष्मिता काफी क्रेजी होते दिखाई दीं. तस्वीरों में से एक में सुष्मिता अपनी उंगलियों पर चॉकलेट लगाकर पोज देती नजर आईं.
अपने सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा, 'थैंक यू गॉड!!!! 'ब्रह्मांड' आपके पक्ष में साजिश करता है अलीसा और @ रेनीसेन 47 मेरे साथ आप दोनों के साथ जीवन की यह यात्रा … परम उत्सव है !!! आई लव यू इनफिनिटी #duggadugga #Maa।”
इससे पहले सुष्मिता ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो पोस्ट की थी और अपनी ऐतिहासिक जीत के 29 साल पूरे होने पर एक नोट भी लिखा था. जिसमें उन्होंने अपने मिस यूनिवर्स बनने पर अपनी खुशी और अपने एहसास का इजहार किया था.