'आपको बस चुप रहकर जैसा बोला जाए वैसा करना होता है', ए लिस्टर स्टार्स के साथ काम करने पर Sushmita Sen ने कही ये बात
1999 में फिल्म बीवी नंबर 1 से सुष्मिता सेन ने डेब्यू किया था. फिल्म के मेन लीड सलमान खान थे. वहीं सेकेंड लीड करिश्मा कपूर थीं. लेकिन अब सुष्मिता सेन अब महिला सशक्त किरदारों को ही तवज्जो देती हैं.
हाल ही में सुष्मिता ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड कल्चर की एक ये चीज पसंद नहीं आती जिसमें फिल्मों के सेट पर सिर्फ मेन लीड एक्टर्स के टाइम की ही वैल्यू होती है, खासतौर पर जब बात खान स्टार्स की फिल्मों की हो तब.
सुष्मिता ने सिद्धार्थ कनन के शो में इस बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'मैंने अपने करियर की शुरुआत में खान्स के साथ काम किया. ए लिस्टर स्टार्स के साथ काम किया. जब आप इतने बड़े स्टार्स के साथ काम करते हो तो आप शिफ्ट के बारे में बात नहीं कर सकते.'
'शिफ्ट की टाइमिंग या नंबर ऑफ डेज के बारे में नहीं पूछ सकते,' आपको बस चुप रहकर जैसा बोला जाए वैसा करना होता है. लेकिन मैंने 8 घंटों तक काम करने की शर्त आगे रख दी है. 10 घंटे मेकअप और हेयर के साथ.
'मैं कभी भी सेट पर लेट नहीं होती और टाइम पर वापस घर के लिए निकलती हूं ये वो सिस्टम है जो मैं आज फॉलो करती हूं. पहले तो सभी को मेरे इस ऐटीट्यूड से बड़ी दिक्कत थी.'
'लोग मेरी पीठ पीेछे कहते थे- ऐटीट्यूड दे रही है, समझती क्या है अपने आपको? ऐसे कौन काम करता है?'
लेकिन सुष्मिता अपनी बात पर अडिग रहीं. बाद में सुष्मिता ने इसी शर्त के साथ काम करना जारी रखा. जिसके चलते प्रोड्यूसर्स को फील हुआ कि हिरोइन के घर जल्दी जाने से उनका काफी पैसा बच रहा है.बता दें, सुष्मिता सेन ने सलमान खान के साथ बीवी नंबर वन में काम किया था.
वहीं मैं हूं ना फिल्म में सुष्मिता शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं, इस फिल्म में सुष्मिता की साड़ियां फीमेल फैंस को बहुत पसंद आई थीं.