Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक की आखिरी होली, निधन से एक दिन पहले इन स्टार्स के साथ रंग-गुलाल में रंगे नजर आए थे एक्टर
सतीश कौशिक की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शोक की लहर में डूबा नजर आ रहा है. वहीं कुछ लोगों को यह यकीन भी नहीं हो रहा कि वह अब हमारे बीच नहीं रहे हैं.
7 मार्च को सतीश कौशिक ने जावेद अख्तर के होली बैश से अपनी शानदार तस्वीरें साझा की थी.
जावेद अख्तर की होली पार्टी की तस्वीरें साझा करते हुए सतीश कौशिक ने कैप्शन में कलरफुल हैप्पी फन होली पार्टी लिखा था.
इन तस्वीर में आप सतीश कौशिक को ऋचा चड्ढा और अली फजल के साथ हंसते खिलखिलाते देख सकते हैं.
तो वहीं शेयर की गई दूसरी तस्वीरों में सतीश कौशिक को महिमा चौधरी के साथ भी फोटो क्लिक करवाते हुए देखा जा सकता है.
लेकिन किसे पता था कि सतीश कौशिक की यह तस्वीरें आखिरी होली की तस्वीरें होने जा रही हैं.
सतीश कौशिक केवल एक अच्छे कॉमेडियन ही नहीं बल्कि नामी डायरेक्टर भी रह चुके हैं. उनकी फिल्माई गई सुपरहिट फिल्में आज भी लोगों को एंटरटेन कर रही हैं. जिनमें से एक नाम फिल्म 'तेरे नाम' भी है.