Sunny Leone Struggle: सनी ने फिर बयां किया दिल का दर्द, बोलीं- ‘बिग बॉस में जाने से पहले मिली जान से मारने की धमकी’
सनी लियोनी ने टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 5’ में हिस्सा लेने का बाद सुर्खियां बटोरी थी. इस शो के बाद उन्हें इतना फेम मिला कि महेश भट्ट ने एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘जिस्म 2’ के लिए कास्ट कर लिया. इस फिल्म से सनी रातोंरात स्टार बन गई और फिर एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
लेकिन अब हाल ही में डेडलाइन से बात करते हुए सनी ने अपने स्ट्रगल के दौर को याद किया है और कहा कि, जब बिग बॉस के मेकर्स ने मुझे फोन किया और कहा कि में शो का हिस्सा बनू तो मैंने अपने पति डेनियल से कहा कि, नहीं ये बिल्कुल नहीं हो सकता. मैं इंडिया नहीं जा सकती क्योंकि वहां सब मुझसे नफरत करेंगे.
सनी ने आगे कहा कि, मना करने के बाद भी मेकर्स मुझसे बार-बार संपर्क करते रहे. जिसके बाद मैंने शो के लिए हां बोल दिया. फिर जब मैं शो में गई तो धीरे-धीरे लगने लगा कि सब अच्छा ही हो रहा है. इस दौरान सनी ने शो में आने से पहले होने वाली परेशानियों की भी बात की.
सनी ने बताया कि, शो में हिस्सा लेने से पहले मैंने कई परेशानियां झेली. कुछ लोगों ने मुझे शो में जाने पर जान से मारने और बम की धमकी दी थी. लेकिन फिर मैंने हिम्मत की और बिग बॉस का हिस्सा बनी.
सनी ने ये भी शेयर किया कि, जब वो शो के 7 सप्ताह में पहुंची तो उन्हें एक फिल्म का ऑफर मिला. जिसने उनकी लाइफ बिल्कुल बदल दी. साथ उन्हें ये भी पता चला कि इस शो से लोगों ने एडल्ट फिल्मों वाली सनी को नहीं बल्कि असली सनी को पहचाना और उससे कनेक्ट भी किया.
वर्कफ्रंट की बात करें सनी बहुत जल्द ‘कैनेडी’ में दिखाई देंगी. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ राहुल भट्ट भी नजर आएंगे.