Cannes 2023: कान्स में हॉल्टर नेक वेलवेट गाउन पहने अप्सरा सी खूबसूरत दिखीं Sunny Leone, एक्ट्रेस की स्माइल पर फैंस ने हारा दिल
ABP Live | 24 May 2023 10:32 PM (IST)
1
सनी लियोनी के ये तस्वीरें कान्स के रेड कार्पेट से सामने आई हैं. जिसमें एक्ट्रेस एक लॉन्ग मरून गाउन पहने हुए नजर आईं हैं.
2
अपने इस कोल्ड-शोल्डर गाउन लुक को सनी ने खुले बाल, प्यारी स्लाइल, मैचिंग ईयररिंग्स और एक डायमंड ब्रासलेट से कंपलीट किया है.
3
सनी का ये गॉर्जियस ड्रेस फेमस डिजाइनर उस्ताद जेमी मालोफ ने डिजाइन की है. जिसमें एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही हैं.
4
सनी की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट के जरिए एक्ट्रेस की तारीफ के पूल बांध रहे हैं.
5
बता दें कि सनी की अपकमिंग फिल्म ‘कैनिडी’ का कान्स में स्क्रीनिंग होगी. इस साल ये पहली इंडियन फिल्म है जो कान्स में पहुंची है.
6
वहीं इससे पहले प्रिंटेड बॉडीकोन ड्रेस में नजर आई थी. जिसे उन्होंने एक ओवरसाइज ब्लेजर के साथ पहना था.