Manoj Bajpai Net Worth: क्या 170 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं मनोज बाजपेयी? जानिए एक्टर का जवाब
मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को लेकर चर्चा में है. जो 23 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में मनोज कर वकील के रोल में दिखाई देंगे.
इस फिल्म का एक्टर जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. वहीं प्रमोशन के दौरान न्यूज चैनल आजतक को दिए इंटरव्यू में मनोज ने अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई दिलचस्प खुलासे किए.
जब एक्टर से ये सवाल किया गया कि, ‘गूगल सर्च से ये पता चला है कि आपकी नेटवर्थ 170 करोड़ रुपये है, तो क्या ये सच है?’
इसपर मनोज बाजपेयी हैरान हो जाते हैं और कहते हैं कि, “बाप रे बाप! ‘अलीगढ़’ और ‘गली गुलियां’ कर के? ऐसा बिल्कुल नहीं है.. लेकिन भगवान का शुक्र है कि इतना जरूर है कि मेरा और मेरी पत्नी का बुढ़ापा अच्छे से गुजरेगा और बेटी भी सेटल हो जाएगी.”
बात करें मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ की तो ये एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है. जिसमें मनोज के अलावा प्रियंका सेतिया और सूर्य मोहन जैसे दिग्गज कलाकार हैं.
वहीं खबरों के अनुसार मनोज बहुत जल्द पॉपुलर वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ के सीजन 3 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.