Sunny Kaushal-Sharvari Wagh: रुमर्ड गर्लफ्रेंड शरवरी वाघ के साथ मूवी देखने पहुंचे सनी कौशल, सिंपल लुक ने जीता फैंस का दिल
ABP Live | 03 Jan 2023 10:06 PM (IST)
1
सनी कौशल और शरवरी वाघ की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें दोनों मूवी देखकर वापस आते दिखाई दिए.
2
वायरल हो रही इन तस्वीरों में सनी और शरवरी दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे थे.
3
इस दौरान शरवरी काफी स्टाइलिश लुक देखने को मिला. उन्होंने व्हाइट लूज शर्ट के साथ ब्लू जींस कैरी की हुई थी.
4
बात करें सनी की तो मूवी डेट पर वो काफी सिंपल लुक में पहुंचे. उन्होंने ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जींस के साथ कंधे पर चेक की शर्ट टांगी हुई थी.
5
वहीं पैपराजी की रिक्वेस्ट पर ये कपल दोनों साथ तो आए लेकिन दोनों ने कपल की तरह पोज नहीं दिया.
6
बता दें कि सनी कौशल के साथ उनके भाई और बॉलीवुड के सुपरस्टार विक्की कौशल भी मूवी देखने पहुंचे थे.