New year 2023: अनुष्का से आलिया तक... एक्ट्रेसेस ने नए साल के जश्न पर पहने इतने महंगे आउटफिट्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने फैशन और स्टाइल के लिए हमेशा ही छाई रहती हैं. कुछ ऐसी एक्ट्रेस हैं जो इतनी महंगी आउटफिट पहनती हैं कि हर तरफ छा जाती हैं. नए साल के मौके पर भी कुछ ऐसा ही देखा गया.
करीना कपूर बॉलीवुड की फैशन डीवा कही जाती हैं. उनके ज्यादातर आउटफिट्स ग्लैमरस के साथ ही अट्रैक्टिव होते हैं. न्यू ईयर पार्टी की रात भी उन्हें कुछ ऐसे ही अंदाज में देखा गया था. करीना ने बॉटल ग्रीन कलर का थाई स्लिट सीक्विन्स गाउन पहना था, जो कि 'Elie Saab' ब्रांड का कलेक्शन है. इसकी कीमत करीब 2,35,748 रुपये थी.
अनुष्का शर्मा ने अपना न्यू ईयर दुबई में पति विराट और बेटी वामिका के साथ सेलिब्रेट किया था. उन्होंने 'Alexander Mc Queen' ब्रांड की ब्लैक ड्रेस पहनी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी ये ड्रेस 3,13,202 रुपये की थी. (फोटो क्रेडिट - अनुष्का शर्मा इंस्टाग्राम)
कियारा आडवाणी की भी हाल ही में कुछ झलकें सामने आई थी. न्यू ईयर के दिन वह अपने पार्टनर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग दुबई में थी. एक्ट्रेस को 'Revolve' ब्रांड के ग्रीन सीक्विन शॉर्ट ड्रेस में देखा गया था, जिसकी कीमत 51,897 रुपये थी. (फोटो क्रेडिट - मनीष मल्होत्रा इंस्टाग्राम)
आलिया भट्टी की भी न्यू ईयर वाले दिन की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमे वह हार्ट शेप्ड को-ऑर्ड सेट ड्रेस में दिखी थीं. (फोटो क्रेडिट - आलिया भट्ट इंस्टाग्राम)
आलिया की ये ड्रेस 'Natasha Zinko' लेबल का है, जिसकी कीमत 75000 रुपये है.
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की वाइफ स्नेहा रेड्डी भी फैशन के मामले में कम नहीं हैं, जिन्होंने न्यू ईयर पार्टी के लिए 'Zara' ब्रांड की 3,990 रुपये की मल्टीकलर्ड बॉडीकॉन ड्रेस चुनी थी.