भोजपुरी फिल्म के ऑडिशन में रिजेक्ट हो चुका है बॉलीवुड का ये टॉप एक्टर, भाई ने खोली एक्टर की पोल
दरअसल हम बात कर रहे हैं ‘उरी’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले विक्की कौशल की. जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा. एक्टर एक बार ऑडिशन फिल्म का ऑडिशन देने पहुंचे थे, लेकिन उसमें रिजेक्ट हो गए.
इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि विक्की के भाई और एक्टर सनी कौशल ने कॉमेडियन जाकिर खान के शो 'आपका अपना जाकिर' में किया था. इस शो में उन्होंने खुद के और विक्की के कई दिलचस्प किस्से सुनाए.
इसी दौरान एक्टर ने बताया कि, ” वो स्ट्रगल का दौर था और पूरा दिन ऑडिशन ही देते रहते थे. ऐसे में एक दिन हम 4-5 घंटे लगातार ऑडिशन देने जाते रहे. लेकिन हमारा किसी में भी नंबर नहीं आया.”
सनी ने आगे कहा, “उस दिन हमने ये सोच लिया था कि आज हम कम से कम एक ऑडिशन तो देकर ही जाएंगे. फिर एक जगह हमने देखा कि एक भोजपुरी फिल्म का ऑडिशन चल रहा है. तो हम उसमें चले गए”
एक्टर के मुताबिक उन्होंने पहले अंदर जाकर ये पूछा कि, “सर हम ऑडिशन के लिए फिट हैं या नहीं? तो उन्होंने हमारी तरफ देखा और बोला कि हां फिट हो, आजाओ. फिर हम अंदर गए ऑडिशन दिया औऱ हाथों हाथ रिजेक्ट भी हो गए. इसके बाद हम घर वापस आ गए.”
बता दें कि सनी कौशल हालिया रिलीज फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के साथ नजर आए थे.
वहीं विक्की कौशल आखिरी बार फिल्म ‘बैड न्यूज’ में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी की जोड़ी नजर आई थी.