'बंटी औ बबली 2' में किसे देखते ही डायलॉग भूल गई थीं शरवरी वाघ, एक्ट्रेस ने बताया दिलचस्प किस्सा
फिल्म ‘मुंज्या’, ‘महाराज’ और ‘वेदा’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली शरवरी वाघ हाल ही में कर्ली टेल्स के साथ बात करते हुए ‘बंटी और बबली’ का एक बेहद फनी किस्सा शेयर किया.
एक्ट्रेस ने बताया कि, इस फिल्म में एक सीन था. जिसमें वो सैफ अली खान के साथ ब्रेकफास्ट टेबल पर बैठी थी और आगे उन्हें रानी मुखर्जी के साथ अंदर जाकर कुछ बात करनी होती.
शरवरी ने कहा कि, जब वो सीन हम शूट कर रहे थे और जैसे ही रानी मुखर्जी ने रूम के अंदर एंट्री ली, मुझे पता नहीं क्या हो गया मैं अपने सारे डायलॉग्स भूल गई.
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, जब मैं डायलॉग भूली तभी कैमरे की कुछ दिक्कत हो गई और उस सीन को दोबारा शूट करना पड़ा, इस वजह से किसी को ये नहीं पता चला कि मैं अपनी लाइनें भूल गई थी.
शरवरी ने कहा कि, उस वक्त मैं इतनी हैरान-परेशान हो गई थी कि मुझे ये याद ही नहीं आ रहा था कि मेरे डायलॉग्स क्या है.
बता दें कि बहुत जल्द ही शरवरी वाघ आलिया भट्ट के साथ जासूसी फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आने वाली हैं.
इसके लिए शरवरी और आलिया ने शूटिंग भी शुरू कर दी है. जहां से दोनों ने अपनी एक तस्वीर भी फैंस के साथ शेयर की थी.