सनी देओल के पास है सबसे बढ़िया फिल्मों का लाइनअप, 3 साल में आएंगी ये 8 धाकड़ फिल्में
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि सनी देओल हैं. इस साल उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जाट' रिलीज हुई थी जिसे काफी पसंद किया गया. अब वो अपनी अगली बड़ी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएंगे.
आपको बता दें, इस साल एक्टर की और कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होगी लेकिन 2026, 2027 और 2028 तक उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स लाइन आप किए हुए हैं. आइए एक-एक कर जानते हैं सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों के बारे में.
अभिनेता की अगली बड़ी फिल्म जनवरी 2026 में रिलीज होगी जिसका नाम है 'बॉर्डर 2'. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अभी इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. सनी देओल के साथ फिल्म में वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा जैसे सितारे नजर आएंगे.
दूसरी फिल्म की बात करें तो वो 'लाहौर 1947' है जिसे राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म भी अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है. फिल्म में सनी प्रीति जिंटा, अली फजल और शबाना आजमी जैसे सितारे भी सनी देओल के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
इसके साथ 2026 में दिवाली के मौके पर सनी देओल डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण पार्ट 1' में भी अहम किरदार निभाएंगे. इस फिल्म में एक्टर हनुमान का रोल प्ले करेंगे. फिल्म के दूसरे पार्ट में भी सनी देओल नजर आएंगे जो 2027 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.
अभिनेता की 2026 में अगली फिल्म जो रिलीज होगी वो सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की 'इक्का' है. इस फिल्म को सीधे ओटीटी पर ही रिलीज किया जाएगा. अभी तक इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस फिल्म में अक्षय खन्ना भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
2027 में सनी देओल पॉपुलर फिल्ममेकर अनिल शर्मा के 'कोल किंग' से थिएटर्स में बवाल काटेंगे. इस फिल्म की कहानी कोल माफिया पर होगी.
जहां सनी देओल 2027 में अपनी हिट फिल्म 'जाट' के सीक्वल के साथ थिएटर्स में लौटेंगे वहीं 2028 में उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 3' भी बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने आ सकती है.