सुहाना खान की तरह है स्लिम ट्रिम फिगर, तो एक्ट्रेस की तरह ट्राई करें ये ड्रेसेस, हर कोई कहेगा बहुत स्टाइलिश हो
सुहाना खान ने इस तस्वीर में एनिमल प्रिंट वाली स्लीक ड्रेस पहनी है, जिसमें डीप नेकलाइन उनके लुक को ग्लैमरस बना रही है. खुले बाल, न्यूड मेकअप और हल्की ज्वेलरी उनके पूरे स्टाइल को सॉफ्ट और एलिगेंट टच दे रहे हैं. यह लुक मॉडर्न और स्टाइलिश दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.
इस लुक में सुहाना ने व्हाइट हॉल्टर-नेक ड्रेस पहनी है, जिसमें फ्रंट लेस-अप डिटेलिंग इसे ट्रेंडी और स्टाइलिश बना रही है. सॉफ्ट अपडू हेयरस्टाइल और नैचुरल मेकअप के साथ उनका यह लुक फ्रेश, एलीगेंट और बेहद ग्रेसफुल लग रहा है.
सुहाना इस लुक में ब्लैक बेस वाली रेड रोज़ प्रिंट ड्रेस पहनी है, जो क्लासी और ग्लैमरस वाइब दे रही है. डीप नेकलाइन और बॉडी-फिटिंग स्टाइल उनके लुक को और अट्रैक्टिव बना रहे हैं. सॉफ्ट वेव्स में खुले बाल और मिनिमल ज्वेलरी के साथ उनका यह स्टाइल बेहद एलीगेंट और स्टाइलिश लग रहा है.
इस लुक में सुहाना ने हल्के पिंक शेड की फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनी है, जिस पर फ्रिल डिटेलिंग इसे और ज्यादा फ्रेश और फेमिनिन बना रही है. स्ट्रेट हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ उनका लुक सिंपल, एलिगेंट और नेचुरल लग रहा है.
इस लुक में सुहाना ने ब्लैक बेस वाली फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनी है, जिस पर ब्लू और ग्रीन कलर के फूलों का डिजाइन है. ड्रेस का क्रिस-क्रॉस हॉल्टर नेक इसे ट्रेंडी टच दे रहा है. ओपन हेयर, न्यूड मेकअप और शाइनी इयररिंग्स उनके इस लुक को और भी एलीगेंट और गॉर्जियस बना रहे हैं.
इस तस्वीर में सुहाना ने बेज ट्रेंच कोट पहना है, जिसे बेल्ट के साथ फिट किया गया है. अंदर डेनिम ड्रेस की झलक दिख रही है जो लुक को कैज़ुअल टच दे रहा है. शोल्डर पर हल्के पीले रंग का बैग, काले सनग्लासेस और बालों में सफेद फूल उनकी एलिगेंस को और बढ़ा रहे हैं. यह लुक स्मार्ट, मॉडर्न और एलीगेंट है.
इस तस्वीर में सुहाना ने ऑफ-शोल्डर ग्रे बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है, जो उन्हें बेहद चिक और एलिगेंट लुक दे रही है. मिनिमल ज्वेलरी, नेचुरल मेकअप और पोनीटेल हेयरस्टाइल के साथ उन्होंने इसे सटल लेकिन ग्लैमरस अंदाज़ में कैरी किया है.
इस तस्वीर में सुहाना बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने गोल्डन शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है, जो उनके फिगर को और हाइलाइट कर रही है. ड्रेस का हॉल्टर नेक स्टाइल और प्लीटेड डिज़ाइन इसे और एलीगेंट बना रहा है. खुले बाल और नेचुरल मेकअप उनके इस लुक को सॉफ्ट लेकिन स्टनिंग टच दे रहा हैं.
इस तस्वीर में सुहाना बेहद एलीगेंट लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने येलो ऑफ-शोल्डर गाउन पहना है, जिसमें साइड ड्रेपिंग और थाई-हाई स्लिट स्टाइलिश टच दे रहा है. गोल्डन हील्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ उनका यह लुक सिंपल होने के बावजूद काफी ग्लैमरस और ग्रेसफुल दिख रहा है.