सनी देओल से जुड़ी ये 7 बातें नहीं जानते होंगे आप, कभी जूझ चुके हैं इस बीमारी से
19 अक्टूबर को सनी देओल का जन्म पंजाब में हुआ. उनके पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर ने एक्टर की बढ़िया परवरिश की है. भले वो फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं लेकिन पर्दे पर आने के लिए उन्हें भी थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
बहुत ही कम लोग जानते हैं कि सनी देओल को बचपन में डिस्लेक्सिया था और इस वजह से उन्हें पढ़ने-लिखने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. यहां तक कि उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया कि इस बीमारी की वजह से उन्होंने कई बार मार भी खाई है.
सनी देओल के बारे में अगली दिलचस्प बात का खुलासा करें तो वो ये है कि उनका असली नाम अजय सिंह है. बर्मिंघम के ओल्ड वर्ल्ड थिएटर से एक्टिंग का कोर्स सीखने के बाद उन्होंने फिल्मों में आने का फैसला किया और अपनी डेब्यू फिल्म के पहले उन्होंने अपना नाम अजय सिंह से बदलकर सनी देओल रख लिया.
अभिनेता फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं इस वजह से उनकी जर्नी आसान रही ये कहना गलत होगा. दरअसल अभिनेता के पिता यानी दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने खुद इस बात का खुलासा किया कि डेब्यू फिल्म 'बेताब' में काम करने के पहले सनी देओल को बहुत डांट पड़ चुकी है. धर्मेंद्र तो अपने बेटे को स्कूल बॉय की तरह ट्रेन करते थे.
पांचवें अनसुने किस्से के बारे में बताएं तो वो ये है कि जब सनी देओल ने अपनी पहली फिल्म की डबिंग पूरी कर ली और जब ये डबिंग उनके पिता ने सुनी तो उन्हें बहुत गुस्सा आया इसके बाद अभिनेता ने रात-रात भर कर बैठकर अपनी फिल्म की डबिंग फिर से की.
धर्मेंद्र ने अपने बेटे को कड़ी ट्रेनिंग दी और इस दौरान सनी देओल की हालत किसी स्कूल के बच्चे की तरह हो जाती थी. अभिनेता ने कई बार खुलासा किया है कि उन्होंने अपने पिता को फिल्मों में देखा है और यही वजह है कि वो भी फिल्मों में आना चाहते थे.
सनी देओल के प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन अभिनेता की इन इंटरेस्टिंग किस्सों के बारे में शायद ही किसी को पता होगा. सनी देओल ने कई बार खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म से अपने पिता से काफी कुछ सीखा है. वर्कफ्रंट पर गौर करें तो सनी देओल 'बॉर्डर 2' और 'लाहौर 1947' में नजर आएंगे.