‘जीत’ साइन करने से पहले सनी देओल ने रखी थी ये बड़ी शर्त, सलमान खान बने थे वजह ?
दरअसल जब साजिद नाडियाडवाला ये फिल्म सनी देओल के पास लेकर पहुंचे थे. तो एक्टर को फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई थी. फिर इसे साइन करने से पहले सनी ने एक शर्त रखी थी.
एक्टर ने साजिद से कहा था कि, इस फिल्म को मैं तभी साइन करूंगा, जब ये इसी स्क्रिप्ट के साथ बनाई जाएगी. अगर आगे चलकर इसमें थोड़ा सा बदलाव हुआ तो मैं फिल्म बीच में ही छोड़ दूंगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल की इस शर्त के पीछे की वजह फिल्म ‘डर’ थी. जिसमें वो हीरो होकर भी ज्यादा उभर कर सामने नहीं आए और सारी लाइमलाइट शाहरुख खान ले गए. इसलिए सनी ने साजिद से पहले ही कह दिया था कि मेरे साथ वैसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए.
वहीं साजिद फिल्म के लिए सिर्फ सनी देओल की ही साइन करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने एक्टर की बात मान ली और उन्हें गारंटी दी कि वो इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करेंगे.
बता दें कि ‘जीत’ में सनी देओल के अलावा करिश्मा कपूर और सलमान खान का भी अहम किरदार था.
इस वक्त ये एक लव स्टोरी फिल्म थी. जिसने रिलीज होती ही बॉक्स ऑफिस पर नोट कमाए थे. बता दें कि फिल्म के डायलॉग अमरीक गिल ने लिखे थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल आखिरी बार फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आए थे. जिसमें एक बार फिर सकीना और तारा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. वहीं सलमान खान ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे.