Taapsee Pannu Birthday: छोटे से करियर में करोड़ों की मालकिन बनीं तापसी पन्नू, फिल्मों के अलावा यहां से होती मोटी कमाई
बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि तापसी पन्नू एक्टिंग में आने से पहले बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करती थी. लेकिन फिर उन्होंने मॉडलिंग से शुरू कर दी.
मॉडलिंग की दुनिया तापसी को एक्टिंग लाइन में ले आई. हालांकि एक्ट्रेस के एक्टिंग सफर की शुरुआत साउथ फिल्मों से हुई थी. फिर उन्होंने हिंदी सिनेमा का रुख किया और कुछ ही सालों में बॉलीवुड पर छाई गई.
तापसी पन्नू ने अपने अभी तक के करियर में ‘बेबी’, ‘नाम शबाना’, ‘पिंक’, ‘थप्पड़’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
वहीं कुछ ही सालों में तापसी पन्नू ने फिल्मों के जरिए करोड़ों की कमाई कर ली. हालांकि फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस अपने साइड बिजनेस से भी मोटी कमाई करती हैं.
तापसी पन्नू ‘द वेडिंग फैक्ट्री’ नामक की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की मालकिन हैं. इसके अलावा वो बैडमिंटन फ्रैंचाइज़ी पुणे 7 एसेस की मालिक भी हैं.
नेटवर्थ ती बात करें तो gqindia रिपोर्ट्स के मुताबिक तापसी पन्नू करीब 46 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं.
बता दें कि तापसी पन्नू फिल्मों के साथ-साथ एक ब्रांड एडोर्सेंट के लिए करीब 2 करोड़ रुपए की भारीभरकम फीस चार्ज करती हैं.