Bollywood Kissa: जब एक सीन के दौरान सनी देओल ने सच में दबा दिया था अनिल कपूर का गला, जानिए क्या था पूरा मामला
सनी देओल ने कई रोमांटिक फिल्में की हैं लेकिन एक्टर को असली पहचान एक्शन फिल्मों से मिली है. ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्मों में एंग्री यंग मैन दिखने वाले सनी रियल लाइफ में काफी सरल और शांत है. हालांकि यहां हम आपको आपको उनकी लाइफ का वो किस्सा बता रहे हैं जब आग बबूला होकर उन्होंने अनिल कपूर का गला दबा दिया था.
ये घटना साल 1989 की है. जब सनी देओल और अनिल कपूर फिल्म “जोशीले” की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म से ये दोनों स्टार्स पहली बार पर्दे पर एकसाथ नजर आने वाले थे. फिल्म में उनके साथ दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी भी थी.
खबरों की माने तो इस फिल्म में जब क्रेडिट देने के वक्त अनिल कपूर का नाम पहले दिखाया गया तो इस बात को लेकर सनी काफी गुस्सा हुए थे. लेकिन फिर शेखर कपूर के समझाने पर एक्टर ने वो बात खत्म कर दी.
लेकिन इसके बाद जब सनी और अनिल “राम अवतार” में साथ काम करने वाले थे तो फिल्म में दोनों का एक एक्शन सीन था. जिसमें सनी को धीरे से अनिल का गला दबाना था, लेकिन जैसे ही सीन शूट होने लगा तो पता नहीं सनी के मन में क्या आया कि उन्होंने सच में ही अनिल का गला दबा दिया.
हालात ये हो गए थे कि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी सनी नहीं रूके. ऐसे में डायरेक्टर खुद सनी देओल से अनिल को छुड़वाना पड़ा. इस बात का जिक्र खुद अनिल ने उस दौरान मीडिया से की गई बातचीत में किया था. तभी से सनी और अनिल के बीच कोल्ड वार शुरू हो गई और आज भी ये स्टार्स एक-दूसरे के सामने आना पसंद नहीं करते.