'कैसे कपड़े पहने हैं', हिट वीडियो देने के बाद जब इस एक्ट्रेस को किया गया क्रिटिसाइज! अब 'कलियों का चमन' खिला कर कहां हैं गायब?
मेघना नाइडू ने अपने करियर में एक वीडियो सॉन्ग किया था जो आज भी लोगों की जुबान पर है. इस गाने में मेघना का बोल्ड और ब्यूटीफुल अवतार देखने को मिला था.
बेकलेस पहने मेघरा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस गाने को यूथ ने तो बहुत पसंद किया, लेकिन जिस सोसाइटी में मेघना रहती थीं वहां उन्हें काफी क्रिटिसिज्म झेलना पड़ा था.
सिद्धार्थ कनन के शो में एक्ट्रेस ने खुद बताया था- 'मुझे कलियों का चमन के लिए काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं. जब मैंने ये गाना किया तो उसके तुरंत बाद लोगों ने कहा- इसके कपड़े तो देखो, इसका डांस तो देखो.'
लेकिन इस क्रिटिसिज्म के बीच उनके पेरेंट्स ने उनका काफी सपोर्ट किया. उन्होंने बताया- उस वक्त मेरे पेरेंट्स मेरे साथ खड़े रहे. उन्होंने उन लोगों से कहा- 'क्या गलत किया है हमारी बेटी ने, जो भी किया है सबके सामने किया है. कैमरा, लाइट्स और क्रू के बीच उनकी उपस्थिती में किया है. टीवी पर आता है सब देखते हं तो सबके सामने किया है. ये उसका काम है.'
मेघना ने कहा- अगर मेरे पेरेंट्स मुझे नहीं समझते ना तो मेरे लिए बहुत मुश्किल हो जाना था.
मेघना ने कहा- 'हालांकि मेरे पेरेंट्स मेरे काम से बिलकुल भी खुश नहीं थे. मैं उ वक्त किसिंग सीन भी कर रही थी. या लव मेकिंग सीन्स भी हो रहे थे.' उन्होंने बताया कि जब मेरे पेरेंट्स उनके सेट पर जाते थे तो वो समझते थे कि वे काम कर रही हैं.