Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: पापा सुनील शेट्टी ने ख़ुद बांटी बेटी की शादी की मिठाई...भाई अहान भी आये नजर, देखें फोटोज
खंडाला के फार्म हाउस 'जहान' के बाहर सुनील शेट्टी मीडिया कर्मियों को मिठाई बांटते नजर आये.
उनके साथ अथिया के भाई अहान शेट्टी भी थे बाप-बेटे ने सभी को अपने हाथों से मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की.
बेटी की शादी में सुनील शेट्टी हाथ जोड़कर सबका अभिवादवन करते दिखे. ब्राउन कुर्ते-पयजामे में सुनील शेट्टी काफी डैशिंग अवतार में दिख रहे थे.
अहान भी हाथ में मिठाई के पैकेट्स लेकर बाहर पब्लिक में बांटते दिखे.
व्हाइट कुर्ते-पायजामे में अहान काफी अच्छे लग रहे थे. एक्टर ने काफी सिंपल लेकिन रॉयल लुक रखा.
पिता के साथ अहान भी बहन की शादी में काफी बिजी दिख रहे हैं.
शाम 4.00 बजे से 5.00 के बीच पूरी हुई अथिया और केएल शादी में दोनों के करीबी, पारिवारिक रिश्तेदार और दोस्त ही मौजूद थे.
शादी में अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर, जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ को देखा गया, जो अथिया की बेहद करीबी दोस्त हैं.
आईपीएल 2023 के बाद में के. एल. राहुल और अथिया शेट्टी की ओर से मुम्बई में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. मुंबई के अलावा एक रिसेप्शन बंगलुरू में भी रखा जाएगा.