Akshar Patel Wedding: केएल राहुल के बाद टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी लेगा सात फेरे, सामने आई विवाह की तारीख, जानें पूरी डिटेल्स
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल की आज गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी से शादी होने जा रही है. इसी बीच भारतीय टीम का एक और खिलाड़ी इसी महीने शादी के बंधन में बंधने वाला है. दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षर पटेल अपनी मंगेतर माही पटेल से 26 जनवरी को शादी करने वाले हैं. इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है.
20 जनवरी 2022 को अक्षर पटेल ने मेहा पटेल से सगाई की थी. माना जा रहा है कि 26 जनवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि अभी क्रिकेटर सार्वजनिक रूप से इसका एलान नहीं किया है.
मेहा और अक्षर पटेल एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं और मेहा के सोशल मीडिया हैंडल पर अक्षर के साथ कई तस्वीरें हैं.
मेहा और अक्षर एक दूसरे से काफी क्लोज हैं. क्रिकेटर अपनी मंगेतर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो शादी की रश्में चार दिन तक चलेंगी. वहीं, इसमें गुराती रीति रिवाज को अपनाया जाएगा. शादी में कई क्रिकेटर्स के पहुंचने की उम्मीद है.