बॉलीवुड की सबसे बदकिस्मत एक्ट्रेस, संजीव कुमार का प्यार ना मिला तो ख़ुद को कर लिया बर्बाद!
80 के ज़माने की ये एक्ट्रेस उस वक्त जानामाना नाम थीं. एक्ट्रेस ने तमाम फिल्मों में काम किया और नाम कमाया. लेकिन एक एक्टर की मुहब्बत ने इनकी जिंदगी की पलट दी.
इस एक्ट्रेस को बॉलीवुड की बदकिस्तम एक्ट्रेस कहा जाता है. आप अगर इन्हें नहीं पहचान पाए हैं तो चलिए हम बताते हैं.
ये एक्ट्रेस हैं 80s की फेमस एक्ट्रेस और सिंगर रह चुकीं सुलक्षणा पंडित. सुलक्षणा ने 1975 में संजीव कुमार के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इस फिल्म के दौरान वो संजीव कुमार को दिल दे बैठीं.
सुलक्षणा और संजीव कुमार फिल्म 'उलझन' में साथ नज़र आए थे इस दौरान वो मन ही मन एक्टर को चाहने लगी थीं. सुलक्षणा ने संजीव कुमार को शादी के लिए प्रपोज़ भी किया लेकिन एक्टर ने मना कर दिया.
इस इनकार से एक्ट्रेस का दिल टूट गया. 1985 में संजीव कुमार भी डिप्रेशन का शिकार हो गए और 47 साल की उम्र में उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया. संजीव कुमार के निधन की खबर सुलक्षणा बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया.
सुलक्षणा डिप्रेशन में चली गईं और उन्होंने कसम खाई कि वो कभी शादी नहीं करेंगी. एक दिन सुलक्षणा अपने बाथरूम में स्लिप में हो गईं और उनका हिप टूट गया. एक्ट्रेस इसके लिए चार सर्जरी से गुजर चुकी हैं.अब सुलक्षणा चकाचौंथ से दूर रहती हैं.