कमज़ोर दिल वाले ना देखें 'नन' की असली चेहरा, रात तो क्या आप दिन में भी नहीं सो पाएंगे!
सालों से दर्शकों के दिलों में खौफ पैदा करने वाली ये 'नन' कल यानी 7 सितंबर को फिर के सिनेमाघरों में आ रही है. हॉरर फिल्म के शौकीन लोग इस फिल्म को काफी पसंद करते हैं.
लेकिन इस बार 'द नन' का मुकाबला शाहरुख खान से होने वाला है.जी हां, 7 सितंबर को शाहरुख खान की जवान भी सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
इस फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से सोशल मीडिया पर जवान का बज़ बना हुआ है. अब देखना होगा कि द नन की वजह से जवान की कमाई पर असर पड़ेगा या जवान के आगे द नन फिसड्डी साबित होगी.
बहरहाल इस क्लैश के बीच हम आपको मिलवाते हैं रियल 'द नन' यानी फिल्म में शैतान बनने वाली एक्ट्रेस से. इस एक्ट्रेस का नाम है Bonnie Aarons.Bonnie Aarons फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं.
ये अब तक कई हॉरर फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं जैसे एनाबेल, कॉन्ज्यूरिंग, आई लिव अलोन वगैरा वगैरा. लेकिन द नन इनकी सबसे हिट फिल्मों में से एक है. आलम ये है कि लोग इन्हें इनके असली नाम से कम और द नन के नाम से ज्यादा जानते हैं.
bonnie aarons ज्यादातर हॉरर फिल्मों में ही नज़र आती हैं इसकी एक खास वजह है एक्ट्रेस के फीचर्स जो थोड़े अलग हैं और हॉरर रोल के लिए फिट बैठते हैं.
खासतौर पर एक्ट्रेस की नाक जिसकी वजह से उन्हें काफी क्रिटिसाइज़ किया जाता था लेकिन अब इन्हीं फीचर्स की वजह से एक्ट्रेस लोगों के दिलों में दहशत पैदा करती हैं.