Suhana Khan Outfits: सुपरहिट हीरोइनों से भी महंगी ड्रेस पहनती हैं सुहाना खान, ये हैं शाहरुख की लाडली के बेहद कीमती कपड़े
वोग मैग्जीन ने लिए सुहाना ने कवर फोटोशूट करवाया, जिसमें उन्होंने फ्लोरल प्रिटंडे पिंक शेड ड्रेस पहनी थी, इस ड्रेस की कीमत 4 लाख थी.
सुहाना डैडी शाहरुख खान के साथ ऑरेंज कलर की इस ड्रेस में छा गई थीं, इस ड्रेस की कीमत लगभग 60 हजार थी.
सुहाना खान सोशल मीडिया पर सबसे पसंदीदा स्टार किड्स में से एक हैं, सुहाना के इस व्हॉइट वूलन ड्रेस की कीमत करीब 10 हजार है.
सुहाना को अक्सर बोल्ड आउटफिट्स में स्पॉट किया जाता है एक बैकलेस ब्लैक ड्रेस के प्राइस 9 हजार के लगभग है.
फैशन के मामले में सुहाना कोई समझौता नहीं करती हैं, लाइट ग्रीन कलर की 4 हजार की इस मिनी ड्रेस में वो बहुद खूबसूरत भी लग रही हैं.
वोग के एक और कवर फोटोशूट के लिए सुहाना ने रेड और पीच कलर की करीब 3 लाख 60 हजार की ये ड्रेस कैरी की थी.
सुहाना ट्रेडिशनल लुक में भी गजब ढाती हैं, उन्होंने दिवाली पर ब्लैक कलर का शिमर लहंगा पहना थी जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख थी.
न्यॉयॉर्क में अपने दोस्तों के साथ चिल करते हुए सुहाना की ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी, यहां शाहरुख की लाडली करीब 25 हजार कीमत की व्हाइट कलर के डीप नेक टॉप और मिनी स्कर्ट में नजर आई थीं.