फॉर्मल कॉर्सेट में सुहाना खान का बॉसी लुक, भाई आर्यन खान की शेयर कर दी ऐसी फोटो
सुहाना खान ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के टीजर लॉन्च के लुक की अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस दौरान वे अपना बॉसी लुक फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.
ग्रे कलर का कॉर्सेट पहने सुहाना काफी स्टनिंग लग रही हैं. उनके ब्लेजर का साइट कट डिजाइन उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.
इस आउटफिट के साथ सुहाना ने गोल्डन कलर की ईयररिंग्स पेयर की हैं. ब्लैक हील्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है.
मिनिमल मेकअप सुहाना के आउटफिट के साथ काफी सूट कर रहा है. वहीं खुले बालों में एक्ट्रेस काफी प्यारी दिख रही हैं.
सुहाना ने पोस्ट में आर्यन खान की भी एक बैकसाइड की फोटो शेयर की है. इसमें पीछे डायरेक्टर लिखा है और सामने कैमरे के फ्रेम में शाहरुख खान नजर आ रहे हैं.
इन फोटोज को शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन में लिखा- 'बैड्स ओनली.' उनकी इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि 2 फरवरी को आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की अनाउंसमेंट हुई थी. टीजर लॉन्च के दौरान शाहरुख खान अपनी पूरी फैमिली के साथ पोज देते नजर आए थे.