Stree 2 Vs Vedaa Vs Khel Khel Mein: पहले ही दिन 'खेल खेल में' और 'वेदा' को धूल चटाएगी 'स्त्री 2', जानें एडवांस बुकिंग की रेस में कौन चल रहा आगे?
2018 की हिट फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल ‘स्त्री 2’ का रिलीज से पहले काफी बज बना हुआ है. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही धमाल मचाया हुआ है. ऐसे में ‘स्त्री 2’ को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर हैं.
वहीं एडवांस बुकिंग की बात करे तो ‘स्त्री 2’ की फर्स्ट डे के लिए छप्पर फाड़ प्री टिकट सेल हो रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के पहले दिन के लिए अब तक 3 लाख 81 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं. इसी के साथ ‘स्त्री 2’ ने रिलीज से पहले ही 11.37 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
‘स्त्री 2’ ने अपनी एडवांस बुकिंग में सलमान खान की 'टाइगर 3' और रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा' जैसी कई बड़ी फिल्में के एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर बंपर कमाई कर सकती है.
फिल्म प्रोड्यूसर और इंडस्ट्री एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने 'स्त्री 2' की मजबूत शुरुआत का भरोसा जताया है. न्यूज18 से बात करते हुए, जौहर ने फिल्म निर्माताओं के एडवांस बुकिंग जल्दी शुरू करने के रणनीतिक फैसले पर जोर दिया, उनका मानना है कि इससे फिल्म को अपने कंपटीटर्स पर बढ़त मिलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि ‘स्त्री 2’ के पेड प्रीव्यू 14 अगस्त की रात से शुरू होने वाले हैं. ऐसे में जौहर ने भविष्यवाणी की है कि अगर 'स्त्री 2' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है, तो यह अपने पहले दिन 20-25 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकती है, और इससे भी ज्यादा का कलेक्शन करने की उम्मीद है.
इसके अलावा, दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम 15 अगस्त को आमने-सामने होंगे. इससे पहले वे 'गोल्ड' वर्सेस 'सत्यमेव जयते' और 'मिशन मंगल' वर्सेस 'बाटला हाउस' के साथ भिड़ चुके हैं. इस बार मुकाबला एकतरफा नजर आ रहा है. सवाल यह है कि क्या यह एक करीबी मुकाबला होगा, या 'स्त्री 2' बाजी मार ले जाएगी?
जहां 'स्त्री 2' दमदार ओपनिंग की तैयारी में है, वहीं 'वेदा' और 'खेल खेल में' के बीच सेकंड पोजिशन के लिए मुकाबला होने की उम्मीद है.
सैकनिलक की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार स्टारर 'खेल खेल में' की फर्स्ट डे के लिए एडवांस बुकिंग में अब तक 15 हजार से ज्यादा टिकटों की सेल हो चुकी है और इसने रिलीज से पहले 55.33 लाख का कलेक्शन कर लिया है.
सैकनिलक की रिपोर्ट के मुताबिक 'वेदा' की पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग में अब तक 23 हजार 335 टिकटों की सेल हुई है और इसने रिलीज से पहले 56.57 लाख की कमाई कर ली है.
ट्रेड गुरु अतुल मोहन के मुताबिक एक्शन फिल्म होने के नाते 'वेदा' को कॉमेडी फिल्म 'खेल खेल में' पर थोड़ी बढ़त मिल सकती है, खासकर टियर-टू शहरों मे. उन्होंने कहा कि 'वेदा' अपनी शैली के कारण बड़े पैमाने पर दर्शकों को ज्यादा सिनेमाघरों तक खींच सकती है.
वैसे इस 15 अगस्त को इन तीन फिल्मों के अलावा साउथ की भी दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. पीए रंजीत और चियान विक्रम की 'तंगलान' और पुरी जगन्नाध की 'डबल आईस्मार्ट', जिसमें राम पोथिनेनी और संजय दत्त ने लीड रोल प्ले किया है. दोनों फिल्में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज होने वाली हैं. अब देखने वाली बात होगी की बॉक्स ऑफिस पर स्वतंत्रा दिवस पर होने वाले महाक्लैश में कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाती है.