Stree 2: श्रद्धा कपूर या राजकुमार राव, जानें ‘स्त्री 2’ के लिए मेकर्स ने किसपर बहाया ज्यादा पैसा ?
दरअसल ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव दोनों ही लीड रोल में हैं. दोनों ही स्टार का अपना तगड़ा फैनबेस रखते हैं. यही वजह है कि फैंस इनकी जोड़ी फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेताब है.
इसके साथ ही हर कोई ये जानने के लिए भी काफी एक्साइटिड हैं कि आखिर इन दोनों में से फिल्म के लिए किसने ज्यादा फीस ली है.
अगर आप भी जानना चाहते हैं तो बता दें कि श्रद्धा कपूर की फिल्म के लिए करीब 5 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस ली है.
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में पार्ट के लिए राजकुमार राव ने फीस के मामले में श्रद्धा को भी पीछे छोड़ दिया है.
राजकुमार राव ने ‘स्त्री 2’ के लिए मेकर्स से 6 करोड़ रुपए वसूले हैं. इस बात से हर कोई हैरान है कि एक्टर ने श्रद्धा को फीस में मात दे दी है.
बता दें कि ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर एक बार फिर डायन के किरदार में नजर आने वाली हैं. वहीं फिल्म में इस बार एक सिरकटा भूत भी दिखाई देगा.
बताते चलें कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होने जा रही है.