'स्त्री 2' के नाम 350 दिन बाद एक नया रिकॉर्ड, इतने दिन बाद भी राज कर रही है फिल्म
ऑरमैक्स हार्टबीट्स ने इस हफ्ते के टॉप गानों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें सबसे ऊपर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का गाना लाल परी है. यह गाना अपने मस्तीभरे म्यूजिक और रंगीन अंदाज के कारण लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.
दूसरे नंबर पर मेट्रो इन दिनों फिल्म का गाना जमाना लगे है, जो अपनी लव वाइब और खूबसूरत लिरिक्स के चलते दर्शकों के बीच छाया हुआ है.
तीसरे नंबर पर अहान पांडे की फिल्म सैयारा का गाना सैयारा है. इस गाने की मेलोडी और इमोशनल टोन सीधा लोगों के दिलों तक पहुंची है.
चौथे नंबर पर भी सैयारा फिल्म का गाना धुन है, जो नई रिलीज के बावजूद भी टॉप 5 लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा.
वहीं पांचवे नंबर पर स्त्री 2 फिल्म का गाना आज की रात है, जिसमें तमन्ना भाटिया हैं. ये गाना 24 जुलाई 2025 को रिलीज हुआ था, और अब लगभग एक साल होने को आया है, लेकिन आज भी ये उतना ही ट्रेंड में है, जितना उस समय था. इतने समय बाद भी इसकी बीट ,थ्रिल और फील लोगों को उतनी ही पसंद आ रही है. ये गाना रिलीज के 350 दिन बाद भी इस लिस्ट में नंबर हासिल कर पाने में सफल रहा है.
वहीं ऑरमैक्स हार्टबीट ने इस हफ्ते की कुछ नई एंट्रीज की लिस्ट भी निकाली है, जिसमें पहले नंबर पर अहान पांडे का गाना धुन है
वहीं लिस्ट में, ईशा मालवीय का गाना शैकी और मेट्रो इन दिनों का एक और गाना कायदे से भी शामिल है. इन दोनों गानों का म्यूजिक स्टाइल और वाइब यंग जनरेशन के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.