rajkummar rao की लव स्टोरी ही नहीं, शादी भी थी खास! बीवी पत्रलेखा ने लगाया था एक्टर को सिंदूर
राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया है कि वो जल्द ही मां-बाप बनने वाले हैं. उन्होंने एक खूबसूरत सा पोस्ट शेयर किया है जिसमें बेबी का पालना बना हुआ था और उस पर लिखा था, बेबी ऑन द वे.
जैसे ही दोनों ने ये गुड न्यूज शेयर की, वैसे ही नुसरत भरुचा, लारा दत्ता, स्मृति ईरानी जैसे कई सेलेब्स के भर-भर के बधाई आने लगे. इस खबर ने फैंस और इंडस्ट्री के लोगों को खुश कर दिया है.
राजकुमार और पत्रलेखा की लव स्टोरी भी बहुत प्यारी है. दोनों की मुलाकात साल 2010 में हुई थी और फिर 2014 में उन्होंने फिल्म सिटीलाइट्स में साथ में काम किया था. फिर समय के साथ धीरे-धीरे उनका रिश्ता और भी गहरा होता चला गया .
फिर साल 2021 में दोनों ने चंडीगढ़ में सादगी से शादी की. शादी में पत्रलेखा ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी और राजकुमार ने सफेद रंग के कुर्ता पहना था. दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे.
शादी की रस्मों में एक खास पल तब आया जब पत्रलेखा ने खुद राजकुमार को सिंदूर लगाया. यह देखकर काफी लोग हैरान भी हुए और खुश भी, यह एक अलग और बराबरी वाला तरीका था.
राजकुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें लगा कि शादी में सारी रस्में सिर्फ लड़की को निभानी पड़ती हैं. इसलिए उन्होंने पत्रलेखा से कहा कि तुम मुझे भी सिंदूर लगाओ, ताकि दोनों बराबर रहें.
राजकुमार राव के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्टर की फिल्म मालिक 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में वो गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं पत्रलेखा को हाल ही में फिल्म फुले में देखा गया था.