कौन हैं ‘स्त्री’ के घूंघट के पीछे वाली एक्ट्रेस ? कार्तिक आर्यन के साथ इस फिल्म में कर चुकी हैं काम
दरअसल श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म के पार्ट 1 में एक्ट्रेस फ्लोरा ने ‘स्त्री’ का किरदार निभाया था. लेकिन अब कार्तिक आर्यन के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस ने फ्लोरा को रिप्लेस कर दिया गया है.
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर ये नई स्त्री कौन हैं. तो बता दें कि ये गुजराती एक्ट्रेस भूमि राजगोर है.
भूमि राजगोर को आपने इससे पहले कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में देखा होगा. भूमि अहमदाबाद की रहने वाली हैं. जो ज्यादात्तर गुजराती सिनेमा में काम करती हैं.
वहीं साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कियारा आडवाणी की बहन का किरदार निभाया था. उसी वक्त एक्ट्रेस ने अपने फैंस को ‘स्त्री 2’ को लेकर हिंट भी दिया था.
भूमि राजगोर ‘सत्यप्रेम की कथा’ से पहले दो गुजराती फिल्में हर्री ओम हर्री (2023) और फक्त महिलाओ माटे (2022) में काम कर चुकी हैं.
बता दें कि भूमि राजगोर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. जहां उनके 70 हजार से भी ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भूमि कार्तिक आर्यन और माधुरी दीक्षित जैसे बड़े स्टार्स के साथ फोटोज शेयर कर चुकी हैं.