Stree 2 First Weekend Collection: ओपनिंग वीकेंड पर 'स्त्री 2' ने मचाई तबाही, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में शाहरुख की 'पठान' समेत इन बड़ी फिल्मों को चटाई धूल
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' ने 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म ने पहले ही दिन 55.40 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था.
वहीं अब रिलीज के सिर्फ चार दिन में ही फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 240 और वर्ल्डवाइड 283 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है.
इस कलेक्शन के साथ ‘स्त्री 2’ ने शाहरुख खान की पठान, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ समेत कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जानिए इनका कलेक्शन कितना था.
वहीं रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड में रिपोर्ट्स के अनुसार 201 करोड़ की कमाई की थी.
वहीं रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 201 करोड़ की कमाई की थी.
सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 148 .50 करोड़ कमाए थे.
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ को भी ‘स्त्री 2’ ने पीछे छोड़ दिया था. इस फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 115 करोड़ था.
इसके अलावा आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ भी ‘स्त्री 2’ से पीछे रह गई है. फिल्म ने 107 करोड़ की कमाई की थी.