कभी एकाउंट में थे सिर्फ 18 रुपये, अब 81 करोड़ के मालिक हैं राजकुमार राव
राजकुमार राव की गिनती आज के समय के सबसे कामयाब और बेहतरीन एक्टर्स के रुप में होती हैं. राजकुमार का जन्म 31 अगस्त 1984 को गुरुग्राम में हुआ था.
39 वर्षीय राजकुमार राव के आज लाखों फैंस है. उनके पास शोहरत और दौलत दोनों ही हैं. लेकिन स्कूल टाइम के दौरान जब उनके पैरेंट्स उनकी फीस भरने की स्थिति में नहीं थे तब एक्टर की दो साल की फीस उनके टीचर ने भरी थी.
राजकुमार ने वो दौर भी देखा जब उनके बैंक एकाउंट में महज 18 रुपये थे. जबकि उनके दोस्त के पास उस समय सिर्फ 21 रुपये थे.
एक्टर बनने का सपना लिए राजकुमार राव साल 2008 में मुंबई आ गए थे. हालांकि उन्हें पैसों की कमी से जूझना पड़ा. तब वे पारले जी बिस्कुट खाकर और फ्रूटी पीकर दिन काटते थे.
मुंबई आने के बाद एक्टर ने एक के बाद एक फिल्मों के लिए खूब ऑडीशन दिए. राजकुमार को उनकी साल 2010 की फिल्म 'लव से*स और धोखा' के लिए सिर्फ 11 हजार रुपये फीस मिली थी.
इसके बाद राजकुमार ने साल 2011 में आई फिल्म 'रागिनी एमएमएस' में काम किया था. इसके लिए मेकर्स ने उन्हें 1 लाख रुपये फीस दी थी.
कभी पाई-पाई को मोहताज रहे राजकुमार आज इंडस्ट्री के सबसे कमायाब और रईस एक्टर भी हैं. CAKnowledge की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ 81 करोड़ रुपये है.