Stree 2 Box Office Collection Day 1:'स्त्री 2' ने तोड़ा 'पठान'-'जवान' का रिकॉर्ड, श्रद्धा कपूर भी बनी सबसे बड़ी ओपनर देने वाली फीमेल एक्ट्रेस
‘स्त्री 2’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ सरकटे का आतंक ऐसा छाया हुआ है कि महाक्लैश के बावजूद इसने जबरदस्त ओपनिंग की है. इसी के साथ इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मो के गुरूर को भी चकनाचूर कर दिया है.
बता दें कि ‘स्त्री 2’ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म की ओपनिंग डे के कलेक्शन के आंकड़े भी आ गए हैं.
मेकर्स ने ‘स्त्री 2’ के पहले दिन के ग्रॉस कलेक्शन के आंकड़े शेयर कर दिए हैं. इसके मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने 76.5 करोड़ की ओपनिंग की है.
‘स्त्री 2’ के मेकर्स मैडोक फिल्म्स द्वारा 16 अगस्त को शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक ‘स्त्री 2’ इंडियन बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. मेकर्स ने ये भी क्लियर किया है कि फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन में पेड प्रीव्यू की कमाई भी शामिल हैं. इसी के साथ इस फिल्म ने पठान, जवान और एनिमल सहित कई फिल्मों के ओपनिंग डे की कमाई के रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला दिया है.
बता दें कि शाहरुख खान की साल 2023 की ब्लॉकबस्टर जवान ने रिलीज के पहले दिन 75 करो की ओपनिंग की थी.
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने 63 करोड़ से ओपनिंग की थी.
वहीं पठान के ओपनिंग डे का कलेक्शन 55 करोड़ रुपये था.
इतना ही नहीं ‘स्त्री 2’ से श्रद्धा कपूर ने भी हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म देने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
श्रद्धा कपूर ने हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी में लीड रोल प्ले कर बॉक्स ऑफिस पर एक बेंचमार्क सेट कर दिया है और इसी के साथ उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 76.5 करोड़ॉ की ओपनिंग करने वाली एकमात्र फीमेल लीड एक्ट्रेस बनकर इतिहास रच दिया है.