पहली ही फिल्म में बुरी तरह पिटे ये सितारे, बॉलीवुड डेब्यू रहा फ्लॉप
हरमन बावेजा : फिल्म 'लव स्टोरी 2050' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हरमन बावेजा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरी तरह पिटी थी. एक तो फिल्म का कांसेप्ट लोगों को समझ नहीं आया, ऊपर से हरमन की फीकी एक्टिंग ने सारा मज़ा खराब कर दिया था. बता दें कि इस फिल्म में हरमन के अपोजिट इंटरनेशनल सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा नज़र आई थीं.
फरदीन खान : एक्टर फरदीन खान ने भी एक बेहद फ्लॉप फिल्म 'प्रेम अगन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में फरदीन के अपोजिट एक्ट्रेस मेघना कोठारी नज़र आई थीं. फिल्म 'प्रेम अगन' में फरदीन की एक्सप्रेशनलेस एक्टिंग दर्शकों के गले नहीं उतरी थी. आपको बता दें कि इस फिल्म की एक्ट्रेस मेघना का भी करियर इस फिल्म के बाद चौपट हो गया था.
तनिषा मुखर्जी : एक्ट्रेस तनूजा की बेटी और काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी ने भी फिल्म श्श्श्स (Sssshhh…) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी बल्कि इस फिल्म में तनिषा की एक्टिंग की भी आलोचना हुई थी. श्श्श्स (Sssshhh…)एक हॉलीवुड फिल्म स्क्रीम (1996) से प्रेरित बताई जाती थी.
सोनू निगम : सिंगर सोनू निगम ने भी एक मसाला फिल्म 'जानी दुश्मन : एक अनोखी कहानी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में इंडस्ट्री के आधा दर्जन एक्टर्स थे जिनमें, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और सनी देओल जैसे बड़े नाम शामिल हैं. हालांकि, 'जानी दुश्मन : एक अनोखी कहानी' देखने के बाद दर्शकों के लिए यह समझ पाना मुश्किल हो रहा था कि फिल्ममेकर दिखाना क्या चाहते हैं ?. फिल्म ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी बल्कि इसे बॉलीवुड के इतिहास की सबसे घटिया फिल्मों में गिना जाता है.
सिकंदर खेर : वेबसीरीज 'आर्या' से अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके सिकंदर खेर की पहली फिल्म वुडस्टॉक विला बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई थी. फिल्म में सिकंदर अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने में असफल साबित हुए थे.
बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों के ऊपर गहरी छाप छोड़ी थी और उनकी एक्टिंग की काफी सराहना की गई थी. हालांकि, इससे उलट ऐसे भी कई स्टार्स हैं, जिनकी पहली ही फिल्म उनके करियर के लिए रास्ते का रोड़ा बन गई थी. आइए जानते हैं ऐसे ही स्टार्स के बारे में...