शादीशुदा Aditya Pancholi को दिल दे बैठी थीं Kangana Ranaut, इस वजह से टूटा था रिश्ता!
एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी शानदार एक्टिंग और विवादास्पद छवि दोनों के कारण जानी जाती हैं. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम कई स्टार्स से जुड़ चुका है. जिनमें अध्ययन सुमन, आदित्य पंचोली और ऋतिक रोशन तक शामिल हैं. कहते हैं कंगना का सबसे पहला अफेयर आदित्य पंचोली के साथ था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आदित्य पंचोली और कंगना की मुलाकात साल 2004 में हुई थी. दोनों जल्द ही एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और साथ रहने लगे थे. यह वो दौर था जब कंगना फिल्मों में काम पाने के लिए संघर्ष कर रहीं थीं.
कहते हैं इसी बीच कंगना को फिल्म 'गैंगस्टर' ऑफर हुई और धीरे-धीरे इंडस्ट्री में उनका नाम चलने लगा. हालांकि, इसी बीच कुछ खबरों ने सबको चौंका दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य पंचोली ने कंगना के ऊपर हाथ तक उठा दिया था और एक्ट्रेस को इसमें चोट भी लग गई थी.
खुद कंगना की मानें तो पिता के उम्र के इस एक्टर ने उन पर हाथ उठाया था और उनके सिर पर जोर से मारा था. कंगना के अनुसार, आदित्य ने जब उन पर हाथ उठाया तो उन्होंने भी पलटवार करते हुए उनके सिर पर सैंडल दे मारा था.
इस घटना के बाद कंगना ने 20 साल बड़े आदित्य से अपना रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए तोड़ दिया था. आपको बता दें कि कंगना से रिलेशनशिप के दौरान आदित्य शादीशुदा थे. एक्ट्रेस जरीना वहाब उनकी पत्नी हैं. इसके अलावा आदित्य दो बच्चों के पिता भी हैं.