Sridevi से Sushant Singh Rajput तक, सेलेब्स के निधन के बाद दूसरे स्टार्स ने पूरी की इनकी अधूरी फिल्म
पर्दे के सितारे अपने किरदार में ढलने के लिए खुद को पूरी तरह से बदल लेते हैं. कई महीनों तक किसी एक रोल की तैयारी करते हैं, लेकिन कई बार बॉलीवुड सेलेब्स के निधन के बाद उनकी बची हुई फिल्मों को दूसरे एक्टर्स के साथ शूट किया जाता है. चलिए बताते हैं वो सेलेब्स और उनके रिप्लेसमेंट के बारे में..
डायरेक्टर अभिषेक कपूर की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी के लिए पहले सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट करने वाले थे. मगर, ये किस्मत को मंजूर नहीं था और सुशांत सिंह की मौत के बाद निर्देशक ने आयुष्मान खुराना (Ayushmann khurrana) को उनकी जगह कास्ट किया.
साल 2020 में अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद उनकी फिल्म 'द इंटर्न' होल्ड पर चली गई थी. बाद में इस फिल्म में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की जगह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एंट्री हुई, जिन्होंने फिल्म का काम पूरा किया.
फिल्म 'कलंक' में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बहार बेगम के रोल में नज़र आई थीं. यह रोल पहले श्रीदेवी (Sridevi) करने वाली थीं, लेकिन उनके निधन के बाद यह रोल माधुरी को मिल गया था.
दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती की जब मौत हुई तो उनकी फिल्म 'लाडला' की लगभग शूटिंग हो चुकी थी. हालांकि, उनके गुजरने के बाद मेकर्स ने उनके सीन्स को पूरी तरह से हटा दिया और श्रीदेवी (Sridevi) के साथ दोबारा इस फिल्म की शूटिंग हुई.
1966 की फिल्म 'बहारें फिर आएंगी' में गुरू दत्त को लीड रोल में कास्ट किया गया था, हालांकि शूटिंग के दौरान ही उनकी 1964 में डेथ हो गई थी.
गुरू दत्त के निधन के बाद धर्मेंद्र (Dharmendra) को उनकी जगह लिया गया था.