पर्दे पर बनीं बीवी..लेकिन असल जिंदगी में नहीं की शादी! 45 की उम्र में बिंदास जिंदगी जीती हैं ये एक्ट्रेसेज़
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं बोल्ड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के बारे में. सुष्मिता सेन की लव लाइफ अक्सर चर्चाओं में रही है, लेकिन उनका कोई भी रिलेशनशिप शादी तक नहीं पहुंचा है. उन्होंने खुद एक बार बताया था कि 3 बार उनकी शादी होते-होते रह गई थी. फिलहाल सुष्मिता सेन अपनी दो बेटियां के साथ हंसी-खुशी अपनी जिंदगी बिता रही हैं.
अपनी पहली फिल्म से बॉलीवुड में धूम मचाने वाली अमीषा पटेल भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उनकी उम्र भी 45 साल से ज्यादा है, लेकिन वो अभी तक सिंगल हैं. अपने बोल्ड और सेक्सी अवतार से अमीषा पटेल ने इंस्टाग्राम पर धूम मचाई हुई है. वो भले सिंगल हैं, लेकिन अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं.
तब्बू की उम्र इस समय 50 से ऊपर है, लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. तब्बू भले ही सिंगल हैं, लेकिन वो काफी बिंदास लाइफ जी रही हैं. अभी भी वो फिल्मों में काम कर रही हैं.
अनु अग्रवाल पहली बार आशिकी फिल्म में नजर आई थीं. उनकी उम्र इस समय 53 साल है, लेकिन उन्होंने भी शादी नहीं की है. अनु ने बहुत ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है और उनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी थी. कई बार सोशल मीडिया पोस्ट में देखा गया है कि वो अपनी लाइफ को पूरा एन्जॉय करके जी रही हैं.
इस लिस्ट में 79 साल की आशा पारेख भी हैं. आशा ने कभी शादी नहीं की और अकेले ही वो अपना जीवन बिता रही हैं, जिसका उन्हें कोई अफसोस भी नहीं है. एक बार उन्होंने बताया था कि वे एक शादी शुदा शख्स से प्यार करती थीं, लेकिन वो अपनी वजह से किसी की जिंदगी खराब नहीं करना चाहती थीं. यही वजह है कि उन्होंने अकेले जिंदगी बिताने का फैसला किया.
अपने जमाने की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस नंदा ने कभी शादी ना करने का फैसला किया था. हालांकि, उनकी सगाई हुई थी, लेकिन शादी से पहले एक ऐसी ट्रेजडी हुई कि उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई. 1992 में नंदा ने डायरेक्टर मनमोहन देसाई से सगाई की थी, लेकिन 1994 में सगाई के दो साल बाद बालकनी से गिरने के कारण मनमोहन की मृत्यु हो गई. इसके बाद नंदा ने कभी शादी नहीं की. 2014 में, दिल का दौरा पड़ने से उनकी भी मृत्यु हो गई.