पापा धर्मेंद्र और बेटे सनी देओल दोनों संग पर्दे पर इश्क लड़ा चुकी हैं ये 5 एक्ट्रेसेस, जान लीजिए लिस्ट
एक्ट्रेस श्रीदेवी ने धर्मेंद्र और सनी देओल के साथ कई अलग-अलग फिल्मों में काम किया. सनी देओल के साथ वो 'चालबाज', 'राम-अवतार' और 'निगाहें' में नजर आईं. वहीं धर्मेंद्र के साथ 'नाकाबंदी' और 'जानी दोस्त' जैसी फिल्मों में उनके साथ श्रीदेवी नजर आ चुकी हैं.
सनी देओल के साथ फिल्म बेताबी में 1983 में अमृता सिंह ने डेब्यू किया. वहीं 6 साल बाद फिल्म 'सच्चाई की ताकत' में उन्होंने धर्मेंद्र की पत्नी का रोल किया था.
एक्ट्रेस जया प्रदा भी इनमें से एक रही हैं. उन्होंने सनी देओल के साथ फिल्म 'वीरता' जैसी फिल्मों में काम किया. वहीं उन्होंने सनी के पिता धर्मेंद्र के साथ 'मैदान-ए-जंग', 'कुंदन', 'गंगा तेरे देश में' और 'एलान-ए-जंग' जैसी फिल्मों में भी काम किया.
पूनम ढिल्लों को सनी के साथ-साथ उनके पिता धर्मेंद्र के साथ भी काम करने का मौका मिला. सनी देओल के साथ पूनम ने 'सोहनी महिवाल', 'सवेरे वाली गाड़ी' और 'समुंदर' में काम किया. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को पसंद आई. इसके अलावा, उन्होंने धर्मेंद्र के साथ 'सोने पे सुहागा' में काम किया.
डिंपल कपाड़िया ने भी कई फिल्मों में धर्मेंद्र और सनी देओल दोनों के साथ काम किया है.
डिंपल कपाड़िया को सनी देओल के पिता धर्मेंद्र के साथ काम करने का मौका मिला. उन्होंने 'इंसानियत के दुश्मन' और 'बटवारा' में धर्मेंद्र के साथ भी काम किया.
वहीं डिंपल ने 'अर्जुन', 'मंजिल-मंजिल', 'नरसिम्हा, 'आग का गोला' और 'गुनाह' जैसी हिट फिल्मों में सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर की.