Housefull 5 से चमकी सौंदर्या शर्मा की किस्मत, अक्षय कुमार ने दिया था मेहनत का मंत्र
सौंदर्या शर्मा, जो बिग बॉस 16 से फेम में आई थीं, अब फिल्म हाउसफुल 5 से एक बार फिर चर्चा में हैं और इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं.
फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और जैकलीन फर्नांडीज जैसे बड़े नामों के बीच भी सौंदर्या ने अपनी अलग पहचान बनाई.
सौंदर्या ने इंटरव्यू में बताया कि अक्षय कुमार ने उन्हें फिल्म की शूटिंग के समय एक अहम सबक सिखाया था कि काम छोटा हो या बड़ा, सिर्फ मेहनत से ही आगे बढ़ा जा सकता है.
शूटिंग के दौरान जब सौंदर्या सोचती थीं कि उनका सीन कब आएगा, तब अक्षय उन्हें हमेशा कहते थे कि ‘काम से ही काम आता है’.
सौंदर्या ने जैकलीन फर्नांडिज के साथ अपने डांस नंबर ‘लाल परी’ से स्क्रीन पर आग लगा दी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.
जैकलीन ने भी ट्रेलर लॉन्च पर सौंदर्या की तारीफ करते हुए कहा, 'तुमसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है', जिससे सौंदर्या काफी भावुक हो गईं.
बता दें, हाउसफुल 5 की कहानी तीन 'जॉली' नाम के मर्दों की है, जो एक क्रूज पर अपनी पत्नियों के साथ जाते हैं और एक अमीर आदमी की संपत्ति के वारिस होने का दावा करते हैं.