वो 5 गलतियां जिनकी वजह से 'हाउसफुल 5' एक्टर अक्षय कुमार अब भी पछताते होंगे!
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बड़े और मेहनती एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन कुछ ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी हैं जिन्हें उन्होंने ठुकरा दिया था लेकिन बाद में वो फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं. चलिए जानते हैं कि हम किन फिल्मों की बात कर रहे हैं.
अक्षय कुमार को शाहरुख खान की फिल्म 'बाजीगर' का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने ये कहकर मना कर दिया कि हीरो निगेटिव रोल नहीं कर सकता.
बाद में यही फिल्म शाहरुख के करियर की बड़ी हिट बन गई थी.
रेस जैसी स्टाइलिश थ्रिलर फिल्म अक्षय को पहले ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
बाद में फिल्म सैफ अली खान ने की और यह सुपरहिट साबित हुई.
भाग मिल्खा भाग पहले अक्षय को ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने स्क्रिप्ट को ज्यादा मजबूत नहीं माना और ठुकरा दिया. बाद में फरहान अख्तर ने इसे किया और यह उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में गिनी जाती है.
अक्षय कुमार को ड्वेन जॉनसन के साथ एक हॉलीवुड फिल्म करने का ऑफर भी मिला था, लेकिन शेड्यूल और स्क्रिप्ट के चलते उन्होंने मना कर दिया.