Sonam Kapoor ही नहीं इन सेलेब्स के बच्चों की नर्सरी भी जीत लेगी दिल, यकीन न हो तो खुद ही देख लें
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हाल ही में मां बनी हैं और इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. सोनम कपूर अपने लाडले वायु के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करती हैं. बेटे के चेहरे को अभी भी उन्होंने पब्लिक नहीं किया है. सोनम कपूर ने बेटे वायु के लिए एक शानदार नर्सरी बनवाई है.
सोनम ने बेटे वायु की नर्सरी की ये फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो देखने में किसी महल से कम नहीं लग रही हैं.
बॉलीवुड सिंगर तुलसी कुमार ने भी अपने बेटे शिवाय रल्हन के लिए नर्सरी बनवाई है, जिसे उन्होंने लाइट ब्लू कलर का रंग दिया है.
बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने दोनों बच्चों यश और रूही के लिए एक नर्सरी बनवाई है, जिसे गौरी खान ने डिजाइन किया है.
बॉलीवु़ड के फेमस स्टारकिड में से एक सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर का नर्सरी भी किसी महल से कम नहीं है.
ये खूबसूरत बेबी पिंक और पर्पल कलर की नर्सरी खुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया की है.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डीसूजा ने भी अपने दोनों बेटों के लिए बेहद खूबसूरत नर्सरी बनवाया है.