PICS: रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं अजय देवगन की ऑनस्क्रीन 'बेटी, Ishita Dutta की खूबसूरती पर मर मिटेंगे आप
'दृश्यम 2' (Drishyam 2) 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है, फिल्म में एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था, मासूम चेहरे वाली इशिता रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस दिखती हैं.
सोशल मीडिया पर इशिता अपनी ग्लैमरस फोटोज से आग लगा देती हैं, 'दृश्यम 2' की स्क्रीनिंग पर इशिता ग्रीन जंप शूट पहने काफी स्टाइलिश नजर आई थीं.
बड़े पर्दे पर दर्शक जहां उनकी मासूमियत पर फिदा हो गए थे, वहीं इंस्टाग्राम पर इशिता के एक से बढ़कर एक स्टनिंग लुक्स छाए रहते हैं.
इशिता को कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया, उन्हें प्योर इंडियन ब्यूटी माना जाता है.
इशिता के तीखे नैन-नक्श किसी का भी दिल चुरा सकते हैं, न सिर्फ खूबसूरती बल्कि स्टाइल के मामले में वह भी दूसरी एक्ट्रेस को मात देती हैं.
वेस्टर्न आउटफिट से लेकर ट्रेडिशनल साड़ी, लहंगा में भी इशिता काफी ग्रेसफुल लगती हैं.
इशिता दत्ता की हर अदा में उनकी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की झलक भी देखने को मिलती हैं.
इशिता दत्ता ने तेलुगू फिल्म 'चाणक्यूडु' से अपने करियर की शुरुआत की, इशिता ने 'रिश्तों का सौदागर' और 'बेपनाह प्यार' जैसे टीवी शोज से पॉपुलैरिटी हासिल की.
इशिता दत्ता ने टीवी एक्टर वत्सल सेठ से शादी की है. इन दोनों अजय देवगन ने ही मिलवाया था और फिर लव स्टोरी शुरू हो गई. (फोटो साभारः Instagram @ishidutta)