Sonam Kapoor का मुंबई वाला बंगला जहां होती है लग्जरी और एलिगेंस की बरसात! देखिए घर की तस्वीरें
सोनम कपूर को ऑडिएंस उनके फैशन सेंस और स्टाइल के वजह से फॉलो करती हैं. ऑडिएंस को उनका फैशन सेंस काफी पसंद आता है.
सोनम कपूर जितनी फैशनेबल हैं उतना ही फैशनेबल है उनका मुंबई वाला अपार्टमेंट. ये अपार्टमेंट जितना लग्जरियस है उतना खूबसूरत भी है.
पेंटिंग्स हो या जरदोसी कढ़ाई हसीना ने अपने घर को ऐसी ही एक बेशकीमती चीजों से नवाजा है. यहां देखिए उनके रॉयल हाउस की खूबसूरत तस्वीरें.
अदाकारा का ड्रेसिंग रूम बहुत ही खूबसूरत है. ब्लू और वाइट कलर की इस कॉम्बिनेशन में ये रूम रॉयल्टी का उदाहरण पेश करता है.
ये है एक्ट्रेस का ड्राइंग रूम. इस रूम को सोनम ने एंटीक चीजों से सजाया है. घर का इंटीरियर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है. हसीना का ड्राइंग रूम इतना खूबसूरत है कि कोई देखे तो बस देखता ही रह जाए.
अदाकारा ने अपने बेटे के रूम का भी बढ़िया इंटीरियर करवाया है. एक्ट्रेस ने अपने बेटे वायु के रूम का डिजाइन जंगल के थीम पर रखा है. इस रूम में कई सॉफ्ट टॉयज भी रखे हैं.
एक्ट्रेस का बेडरूम किसी महारानी के बेडरूम से कम नहीं है. उनका बेडरूम काफी रॉयल लग रहा है. रूम का इंटीरियर से नजरे हटा पाना मुश्किल है. सोनम कपूर ने अपने बेडरूम में ओल्ड झरोखा भी लगाया है जिससे रूम की खूबसूरती और भी निखर के आ रही है.