विनोद खन्ना के बेटे राहुल का एक गलती की वजह से हुआ करियर बर्बाद, बंद हुए इंडस्ट्री के दरवाजे
दिग्गज कलाकार विनोद खन्ना के बेटे हैं राहुल खन्ना. लेकिन उनके सुपरस्टार बनने के रस्ते में एक अड़चन बनी सिर्फ उनका एक गलत फैसला. उनका एक गलत फैसला उनके करियर पर ब्रेक लगा दिया.
जबरदस्त पर्सनैलिटी और काम का जुनून होने के बावजूद राहुल खन्ना आज इंडस्ट्री से बहुत दूर हैं. सुपरस्टार का बेटा होने के कारण एक्टिंग उनको विरासत में मिली. लेकिन इसके बावजूद उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.
दिग्गज कलाकार विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना ने अमेरिका में एक्टिंग की पढ़ाई कर अदाकारी की बारीकियां सीखीं. इस दौरान एमटीवी एशिया के साथ बतौर वीजे 4 साल तक काम किया. उन्होंने अमेरिका के पैरलल सिनेमा में एक्टिंग सीखी थी. पैरलल सिनेमा सिनेमा सामाजिक मुद्दों पर आधारित होती हैं. इसमें समाज के असली सवालों, गरीबी, असमानता, राजनीति,न्याय और आम आदमी की जिंदगी जैसे मुद्दों को दिखाया जाता है.यहीं उन्हें फिल्म अर्थ का ऑफर आया.
इस फिल्म को दीपा मेहता ने बनाई थी. इस फिल्म की कहानी और किरदार राहुल को खूब पसंद आया. लेकिन इस फिल्म में आमिर खान भी थे और उन्होंने बतौर लीड एक्टर सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली और राहिल महज एक साइड हीरो बन कर रह गए.
फिल्म की कहानी और किरदार उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने बिना सोचे– समझे इस फिल्म का ऑफर एक्सेप्ट कर लिया. यही उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई. शुरुआत में ही ऐसी फिल्म का चयन उनके करियर के लिए नुकसानदायक बन गया.
इसके बाद उन्होंने सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म लव आज कल में भी काम किया. लेकिन इस फिल्म में भी वो बतौर साइड हीरो ही नजर आए. इस कैरेक्टर की छवि बन जाने के बाद उन्हें ज्यादा लीड रोल नहीं मिले और वो साइड एक्टर ही बन कर रह गए.
राहुल खन्ना को आखिरी बार 2013 में फायरफ्लाइस में देखा गया था. 1999 में उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की और महज 11 फिल्मों में ही काम किया. इसके बाद उन्होंने टीवी शोज में भी काम किया लेकिन सक्सेसफुल नहीं हुए.