दुल्हन की तरह सज गया शत्रुघ्न सिन्हा का घर 'रामायण', सोनाक्षी के हाथों में भी रच गई जहीर के नाम की मेहंदी, सामने आई पहली तस्वीरें
सोनाक्षी सिन्हा के जहीर इकबाल संग शादी की खबरें सुर्खियों में छाई हुई है. ये कपल 23 जून को इंटिमेट वेडिंग कर रहा है. इसी के साथ सोनाक्षी और जहीर की शादी की तमाम रस्में भी शुरू हो चुकी हैं.
बीते दिन कपल का मेहंदी सेरेमनी फंक्शन होस्ट किया गया था. इसकी इनसाइड तस्वीरें भी आ गई हैं. दरअसल जहीर के फ्रेंड जफर अली मुंशी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर सोनाक्षी और जहीर इकबाल की मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों में कपल अपने दोस्तों से घिरा हुआ नजर आ रहा है. साथ ही बैकग्राउंड में फूलों की डेकोरेशन भी नजर आ रही है. फोटोज में देखा जा सकता है कि सोनाक्षी ने जहां अपने मेहंदी फंक्शन में चॉकलेट कलर का आउटफिट पहना था तो वहीं जहीर ने भी प्रिंटेड कुर्ता के साथ व्हाइट पजामा पहना था. दोस्तों के साथ पोज देते हुए जहीर और सोनाक्षी बेहद खुश लग रहे हैं.
वहीं सोनाक्षी की शादी पर पापा शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपने घर रामायण को दुल्हन की तरह सजवा दिया है.
शत्रुघ्न सिन्हा का घर रामायण रोशनी से नहाया हुआ नजर आ रहा है. पूरे घर को झालर वाली लाइट्स से सजाया गया है.
बस एक दिन बाद सोनाक्षी अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के घर रामायण से विदा होकर जहीर इकबाल की दुल्हनिया बन ससुराल पहुंच जाएंगीं. हालांकि सोनाक्षी पिछले एक साल से अपने खुद के घर में रह रही हैं.
फिलहाल सत्रुघ्न सिन्हा के दुल्हन की तरह सजे घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
वहीं गुरुवार को शत्रुघ्न सिन्हा अपने होने वाले दामाद जहीर इबाल के परिवार से मिलने भी पहुंचे थे. इस दौरान जहीर और शत्रुघ्न के बीच गजब की बॉन्डिंग दिखी.
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने होने वाले दामाद के साथ जमकर तस्वीरें क्लिक कराई शादी ही उन रूमर्स को भी खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि दिग्गज अभिनेता अपनी बेटी सोनाक्षी के अचानक शादी की प्लानिंग से नाराज हैं.
वहीं बाद में सोनाक्षी की उनके मम्मी-पापा और ससुराल वालों संग हैप्पी मोमेंट की तस्वीरें भी सामने आई.
इस तस्वीर में सोनाक्षी अपने मम्मी-पापा और ससुराल वालों संग सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. फिलहाल फैंस एक्ट्रेस को दुल्हन बनते देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.