Sonakshi Sinha और जहीर के पहले बच्चे को लेकर उड़ी अफवाहें, एक्ट्रेस ने अब तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून 2024 को स्पेशल मैरिज एक्ट तहत कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा.
अब एक्ट्रेस को लेकर ये खबरें आ रही हैं कि वो प्रेगनेंट हैं. काफी समय तक एक्ट्रेस ने इस बात को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया था अब उन्होंने इस को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
सोनाक्षी ने कहा कि, 'मैने शोर को बंद करने का एक तरीका खोज लिया है. जब मैं काम पर नहीं होती हूं तो मैं स्क्रीन से दूर बहुत खुश रहती हूं और मैं शांत रहती हूं. जब मैं काम पर रहती हूं तो मुझे कई चीजों से निपटना पड़ता है, तो मैं इससे बेहतर तरीके से निपट लेती हूं.'
लगातार लोगों को जवाब देने के बजाय एक्ट्रेस अपनी लाइफ पर फोकस रही हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अब छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना छोड़ दिया है और अपने लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं.
अपनी फिल्म निकिता रॉय के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने सभी अफवाहों का जवाब दिया और मैरिज रजिस्टर होने के दौरान अपने इमोशनल पल को याद भी किया.
बता दें 7 साल जहीर इकबाल को डेट करने के बाद एक्ट्रेस ने उनसे शादी की थी. सोनाक्षी ने ये भी बताया कि जिंदगी में हुए कई सारे एक्सपीरियंसेज ने उन्हें इमोशनली काफी स्ट्रांग बना दिया है.
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म निकिता रॉय 27 जून को थियेटर्स में रिलीज होनी थी लेकिन अब इसकी डेट आगे बढ़ाकर 18 जुलाई कर दी गई है.