सलमान खान की फिल्म से किया था डेब्यू, ऐश्वर्या राय की हमशक्ल होकर बटोरी सुर्खियां, अब सालों से गुमनाम है ये हसीना
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं स्नेहा उलाल हैं. स्नेहा ने सलमान खान स्टारर रोमांटिक ड्रामा लकी: नो टाइम फॉर लव से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
स्नेहा का जन्म 1987 में मस्कट में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ओमान में पूरी की. इसके बाद वह मुंबई चली आईं. जब वह महाराष्ट्र की राजधानी के वर्तक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही थीं उसी दौरान उनकी मुलाकात सलमान की बहन अर्पिता खान से हुई और उनकी उनसे दोस्ती हो गई. फिर स्नेहा की सलमान से अचानक मुलाकात हो गई, जो ऐश्वर्या राय के साथ अपने मोस्ट फेमस ब्रेकअप के बाद एक नई हिरोइन की तलाश में थे.
इसके बाद सलमान ने स्नेहा को 2005 की फिल्म लकी से लॉन्च करने का फैसला किया था. स्नेहा हूबहू ऐश्वर्या राय की हमशक्ल थीं. सलमान खान संग स्नेहा उलाल की डेब्यू फिल्म लकी: नो टाइम फॉर लव बॉक्स ऑफिस फ्लॉप रही थी.
इसके बाद स्नेहा साल 2006 के स्पोर्ट्स ड्रामा आर्यन में सलमान के भाई सोहेल खान के साथ नजर आई थीं. लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी.
बॉलीवुड में शुरुआती असफलताओं के बाद, अभिनेत्री ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया जहां उन्हें सफलता मिली. स्नेहा ने गुमनामी में गायब होने से पहले कुछ सालों तक कुछ सफल तेलुगु फिल्मों में काम किया था.
स्नेहा अक्सर ऐश्वर्या राय से अपनी तुलना के बारे में बात करती रही हैं.उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था, मैं फिल्म इंडस्ट्री में उनके काम और उपलब्धियों के लिए ऐश्वर्या राय की बहुत बड़ी फैन हूं, लेकिन बहुत ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने लुक के लिए उनसे तुलना किए जाने से वास्तव में खुश नहीं हूं. मैं अपनी खुद की पर्सनैलिटी चाहती हूं. क्या? अगर मैं उसके जैसा दिखती हूं तो क्या मैं ऐसा कर सकती हूं? मैं वैसा नहीं बनना चाहती लेकिन अब मैं अपना रूप नहीं बदल सकती मुझे अपने काम और उपलब्धियों के लिए जाना और पहचाना जाना पसंद है.
बता दें कि स्नेहा उल्लाल को आखिरी बार 2020 में ZEE5 पर एक्सपायरी डेट नाम की एक थ्रिलर सीरीज में देखा गया था. इसे तेलुगु और हिंदी भाषाओं में एक साथ शूट किया गया था और इसमें टोनी ल्यूक, मधु शालिनी और अली रेजा भी प्रमुख भूमिकाओं में थे. इसके बाद से स्नेहा उलाल गुमनाम जिंदगी जी रही हैं.
हालांकि स्नेहा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं.
फैंस भी एक्ट्रेस की तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं.