Shanelle Irani Wedding : इस रजवाड़े पैलेस में आएगी स्मृति ईरानी की बेटी की बारात, 500 साल पुराने किले में होगा ग्रैंड वेडिंग का आगाज
शेनेल ईरानी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला के साथ जिंदगी भर साथ रहने की कसमें खाते हुए अपने नई जिंदगी की शुरुआत कर रही हैं.
बेटी शेनेल ईरानी की शादी में स्मृति ईरानी ने पानी की तरह पैसा बहाया है. बेटी की शादी के लिए उन्होंने वेन्यू राजस्थान के इस 500 साल पुराने फोर्ट को चुना है.
जी हां शेनेल ईरानी नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला के साथ शादी रचाने जा रही हैं.
शेनेल ईरानी की शादी के लिए इस फोर्ट को पूरी तरह 3d लाइट से सजा दिया गया है. ये वेडिंग वेन्यू राजस्थान के सबसे लग्जरियस वेन्यू में से एक है.
शेनेल ईरानी के इस वेडिंग वेन्यू का रॉयल लुक उनकी इस शादी को और भी ज्यादा ग्रैंड बना देगा.
अर्जुन भल्ला और शेनेल ईरानी के गेस्ट इस शादी के दौरान डेजर्ट सफारी का भी लुफ्त उठा सकते हैं.
साल 2021 में स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी ने अर्जुन भल्ला के साथ सगाई रचाई थी. अब इंतजार है तो बस शेनेल ईरानी को दुल्हन बनता देखने का. फैंस इनकी शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.