शाहरुख से लेकर अमिताभ तक, जब अपने लुक्स की वजह से रिजेक्ट हुए ये सितारे, हैरान कर देगा इन 2 एक्ट्रेस का नाम
इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में अपना नाम दर्ज करवा चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने सांवले रंग की वजह से कई बार रिजेक्ट हुए हैं. इस बारे में खुद नवाज भी कई इंटरव्यू में बता चुके हैं.
बॉलीवुड के पठान, बादशाह और किंग खान कहलाने वाले शाहरुख भी शुरूआती दिनों में अपने लुक की वजह से कई बार रिजेक्ट हुए हैं. आज केवल उनके नाम पर फिल्में चलती हैं.
अमिताभ बच्चन ऑल इंडिया रेडियो से पहले अपनी भारी आवाज के लिए रिजेक्ट हुए. इसके बाद ऊंचे कद की वजह से कई फिल्ममेकर्स ने उन्हें अपनी फिल्मों में लेने से मना कर दिया.
साउथ के सुपरस्टार धनुष ने भी अपने लुक्स की वजह से कई बार रिजेक्शन का सामना किया है. शुरुआत में फिल्ममेकर्स को धनुष में हीरो वाली बात नजर नहीं आती थी.
अजय देवगन को भी उनके डार्क स्किन टोन की वजह से कई फिल्ममेकर्स ने फिल्म में लेने से मना कर दिया था. आज अजय देवगन बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में शामिल हैं.
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को भी शुरूआती दिनों में कई फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्म में लेने से मना कर दिया था. उनके मुताबिक अनुष्का खूबसूरत तो थीं, लेकिन उनमें हीरोइन वाली क्वालिटी मिसिंग थी.
कैटरीना कैफ का नाम आज इंडस्ट्री की सक्सेसफुल और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. हालांकि एक समय में उनके सिंपल लुक की वजह से फिल्म मेकर ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.