Death Anniversary: कभी दूरदर्शन में एंकरिंग करती थीं स्मिता पाटिल, फिर एक तस्वीर ने बदल दी एक्ट्रेस की तकदीर, जानें किस्सा
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की खूबसूरत और बेहद टैलेंटिड एक्ट्रेस रही स्मिता पाटिल की. जिन्होंने महज 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्ट्रेस का निधन 13 दिसंबर 1986 का हुआ था. उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको उनके फिल्मों में आने के पीछे की दिलचस्प वजह बताने वाले हैं.
बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करने वाली स्मिता पाटिल पहले न्यूज एंकर थी. जी हां वो दूरदर्शन में मराठी खबरें पढ़ा करती थी.
लेकिन तब एक्ट्रेस को ये नहीं पता था कि एंकरिंग का ये रास्ता उनको बॉलीवुड तक ले जाएगा. दरअसल हम जो किस्सा आपको बता रहे हैं. उसका जिक्र स्मिता पाटिल की जीवनी ‘स्मिता पाटिल अ ब्रीफ इनकैनडिसेंस’ में किया गया है.
स्मिता पाटिल की बायोग्राफी के अनुसार एक दीपक किरपेकर नाम के फोटोग्राफर ने स्मिता पाटिल की फोटो क्लिक की थी. जिसे वो दूरदर्शन लेकर गए थे. तभी स्मिता पाटिल की एक तस्वीर जमीन पर गिर गई. जब दीपक किरपेकर उसे उठान लगे तो मुंबई दूरदर्शन के निर्देशक पीवी कृष्णामूर्ति की नजर स्मिता की तस्वीर पर पड़ी और उन्होंने पूछा, ये किसकी तस्वीरें हैं?
इसके बाद कृष्णामूर्ति ने स्मिता पाटिल से मिलने की इच्छा जताई. जब वो उनसे मिले तो उन्होंने स्मिता से एंकरिंग की बात की, लेकिन एक्ट्रेस उनकी बात से सहमत नहीं थी. लेकिन फिर काफी मनाने के बाद उन्होंने ऑडिशन में बांग्लादेश का राष्ट्र गान आमार शोनार बांग्ला सुनाया.
स्मिता पाटिल की खूबसूरत के साथ-साथ उनकी मधुर आवाज भी निर्देशक को भा गई और उन्होंने तत्काल उन्हें न्यूज एंकर के लिए चुन लिया. इसके बाद स्मिता मुंबई दूरदर्शन में मराठी में खबरें पढ़ने लगी थीं.
वहीं एक दिन टीवी देखते हुए फेमस फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल की नजर स्मिता पर गई और उनको वो काफी पसंद आई. निर्देशक ने तभी ये मन बना लिया था कि वो स्मिता के साथ अपनी अगली फिल्म बनाएंगे.
बस फिर क्या था श्याम बेनेगल ने उन्हें फिल्म ‘चरणदास चोर’ में काम दिया. लेकिन एक्ट्रेस को असली पहचान फिल्म ‘निशांत’ से मिली थी. जो साल 1975 में आई थी. बता दें कि स्मिता ने शादीशुदा एक्टर राज बब्बर से शादी की थी. दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने थे.