Year Ender 2024: 'चंदू चैंपियन' बनकर छा गए थे कार्तिक आर्यन, इस साल रिलीज हुईं ये बायोपिक
कार्तिक आर्यन चंदू चैंपियन लेकर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने पैरांपिक स्मिवर मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया था. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के लिए कार्तिक ने बहुत मेहनत की थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.
अमर सिंह चमकीला पंजाबी सिंगर की बायोपिक है. इसमें चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की उनके बैंड के दो सदस्यों के साथ भीड़ में हत्या कर देने की कहानी दिखाई गई थी. अमर सिंह चमकीला के किरदार में दिलजीत दोसांझ ने दिल जीत लिया था और परिणीति चोपड़ा ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
राजकुमार राव की श्रीकांत भी बहुत शानदार फिल्म है. इसमें उन्होंने फिजिकली चैलेंज बिजनेस टॉयकॉन श्रीकांत भोला की कहानी दिखाई गई थी. वो कैसे एक बिजनेस टॉयकॉन बने थे इस बारे में दिखाया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का कलेक्शन किया था.
अजय देवगन ईद के मौके पर मैदान लेकर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की कहानी दिखाई थी. उन्होंने कैसे इंडिया को इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचा था. इस फिल्म में अजय के साथ प्रियामणि और गजराज राव अहम किरदार निभाते नजर आए थे.
स्वतंत्र वीर सावरकर फ्रीडम फाइटर विनायक दामोदर सावरकर की जिंदगी पर आधारित थी. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
मैं अटल हूं में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी के बारे में दिखाया गया है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.